नारनौल, 01 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
बाबा खेतानाथ की जन्मस्थली सिहमा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशाल मेला 7 सितंबर को भरेगा। इस मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होगी। मेले की शुरूआत बाबा खेता नाथ मंदिर के महंत एतबार नाथ के हाथों से रिबन काटकर किया जाएगा।
मेला कमेटी व सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बताया कि मेले में 51 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक की कुश्तियां करवाई जाएंगी।
वालीबाल पुरुष प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 71 हजार व द्वितीय को 51 हजार तथा वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता में प्रथम को 31 हजार व द्वितीय को 21 हजार रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा। पुरुषों की नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 41 हजार व द्वितीय 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
मेले में विभिन्न प्रकार की दौड़ व ऊंची कूद लंबी कूद हथ गोला प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। मेले में बुजुर्गों की दौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।