• Breaking News

    पैसे ठगने के मामले में एक गिरफ्तार, 40 हजार बरामद

    नारनौल, 13 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    साइबर क्राइम थाना की पुलिस टीम ने जानकार बनकर पैसे ठगने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से 40 हजार रूपए बरामद किए हैं। आरोप है कि 21 जून को कनीना निवासी नवीन के साथ 45 हजार का फ्रॉड किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित पीयूष वासी करीली भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में पुलिस ने आरोपित से 40 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपी ने हांसी क्षेत्र में भी इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    पुलिस को दी शिकायत में कनीना निवासी नवीन ने बताया था कि उसकी पेंट की दुकान है।  21 जून को उसके पड़ोसी के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि वह उसका जानकार बोल रहा है और आपके अकाउंट में पैसे भेज रहा हूं, आपके पास आकर ले जाऊंगा। शिकायतकर्ता के दोस्त ने कहा कि उसके पास छोटा फोन है, मेरे दोस्त नवीन के फोन पर डाल दो। शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉल करने वाले ने उसके पास 20, 50 हजार रुपए के फेक मैसेज भेजे। मैसेज को सही मानकर उसने समझा कि उसके खाते में पैसे आ गए हैं। कुछ समय के बाद ही आरोपित ने कॉल कर कहा कि 5 हजार रुपए डाल रहा था गलती से 50 हजार डाल दिए। जालसाज ने कहा कि उसका लडक़ा हॉस्पिटल में एडमिट है, 50 हजार रुपए वापस भेज दो। इस पर शिकायतकर्ता ने जालसाज के नंबर पर फोन पे से पैसे डाल दिए। शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि उसके साथ 45 हजार रूपए का फ्रॉड हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
    पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने आमजन को जागरूक करने हेतु बताया कि यदि किसी अनजान नंबर से कॉल आती है तो उसे अपनी किसी भी तरह की पर्सनल जानकारी शेयर न करें। क्रेडिट, डेबिट कार्ड की डिटेल भी किसी को शेयर न करें। लिंक पर क्लिक न करें, गूगल पे और पेटीएम पर क्लिक करने से बचें।
    यदि ऐसा अहसास हो रहा है कि अनजान नंबर से कॉल करने वाला ठग है तो इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930, संबंधित पुलिस स्टेशन में करें। बैंक अधिकारी बनकर कॉल करने वालों को भी किसी तरह की जानकारी न दें। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने बताया कि अनजान नंबर से कॉल करने वालों से सावधान रहना चाहिए। यदि कोई संदिग्ध लगता है तो उसकी शिकायत पुलिस से करें। तुरंत ही पुलिस कार्रवाई करेगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs