नारनौल, 09 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय सिंघाना रोड स्थित एक किरयाने की दुकान से रात को करीब 10 बजे बाइक सवार दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर गल्ले में रखें 3500 रुपए निकाल लिए। पीडि़त दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है। रात को हुई इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल है।
दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि वह मोहल्ला जमालपुर का रहने वाला है। उसने सिंघाना रोड पर निहित के नाम से एक किराना स्टोर खोला हुआ है। रात को उसकी दुकान खुली हुई थी। करीब 10 बजे उसकी दुकान पर बाइक सवार दो लडक़े आए। उनमें से एक लडक़ा उसकी दुकान के अंदर आया और पिस्तौल दिखाकर कहा कि साइड हो जा। इसके बाद उसने दुकान के गल्ले में रखें 3500 रुपए निकाल लिए। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर सिंघाना की तरफ भाग गये। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने अज्ञात युवाओं के खिलाफ चोरी के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई है।