नारनौल, 29 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
ख़रीदे जा चुके बाजरे का उठान करने के लिए नई अनाज मंडी नारनौल में 30 सितंबर व 1 अक्टूबर शनिवार, रविवार को बाजरे की खरीद बंद रहेगी।
यह जानकारी देते हुए सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी मार्केट कमेटी ने बताया कि 30 सितंबर व 1 अक्टूबर शनिवार, रविवार को खरीद किए गए बाजरे का उठान कार्य किया जाएगा। इसलिए 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को कोई भी किसान नई अनाज मण्डी में बाजरे ना लेकर आएं।