महेंद्रगढ़, 06 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह पंजीकरण प्रक्रिया आगामी 13 सितंबर तक चलेगी।
शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि बीए बी.एड पाठ्यक्रम के अतंर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 50 सीटें उपलब्ध है। विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम में बी.ए. के अंतर्गत इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल व भाषा में अध्ययन उपलब्ध करवा रहा है। इस संबंध में नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी)-2023 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आगामी 13 सितंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि मेरिट लिस्ट 14 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। पहली काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट 15 सितंबर को तथा दूसरी काउंसलिंग हेतु मेरिट लिस्ट 19 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।