• Breaking News

    नकली सोना देकर ठगने के आरोप में 3 गिरफ्तार, 3 लाख 90 हजार बरामद

    नारनौल, 10 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला पुलिस की इकोनॉमिक सेल की टीम ने नकली सोने की पातडी के बदले नकदी लेकर ठगी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है| जिनसे पूछताछ में पुलिस ने 3 लाख 90 हजार की नकदी बरामद की है। 
    इस मामले में आज एएसपी प्रबिना पी ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि इकोनॉमिक सेल की टीम ने ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों सुखबीर उर्फ पप्पू व बिमला वासी उदलवाड़ा थाना सिकंदरपुरा जिला दौसा राजस्थान और सुकी उर्फ सेटिया वासी मनोहरपुरा जिला जयपुर ग्रामीण राजस्थान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नांगल चौधरी के सुनार से 7 लाख रूपए की ठगी की थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख 90 हजार रुपया बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि अगस्त माह में आरोपियों ने बरडोद बहरोड़ में भी भैंस के व्यापारी बनकर सुनार के साथ 12 लाख रुपए की ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से मामले की पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भैंस के व्यापारी बनकर सुनार के पास जाते और कहते कि हमारे पास पैसे कम पड़ रहे हैं, हमारी सोने की पातड़ी रख लो और पैसे उधार दे दो और एक माह के ब्याज सहित 3-4 दिन में पैसे लौटाने की बात कहते। एक सुनार के पास 4-5 बार ऐसा करते और फिर नकली सोने की पातड़ी देकर पैसे लेकर फरार हो जाते। जून माह में आरोपियों ने जितेंद्र कुमार वासी नांगल चौधरी के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी नांगल चौधरी में नंबरदार ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उसको 12 सोने की नकली पातडी देकर 7 लाख नकदी ले गए। शिकायत के आधार पर थाना नांगल चौधरी में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए इकोनॉमिक सेल की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs