नारनौल, 25 सितम्बर (पंजाब केसरी)
हरियाणा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की ओर से हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत जिला महेंद्रगढ़ के किसान मामूली शुल्क के साथ 27 सितंबर तक अपनी कपास की फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं। इस पर मात्र पांच प्रतिशत शुल्क लिया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाना होगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर कपास की फसल के नुकसान की अवस्था में सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कपास की फसल खराब होने पर अधिकतम वित्तीय सहायता 30 हजार रुपए प्रति एकड़ तक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए किसान को 1500 रुपए प्रति एकड़ शुल्क जमा करवाना होगा। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 तथा एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।