• Breaking News

    विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने 26 पीओ और बेल जंपर पकडे

    नारनौल, 05 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला पुलिस महेंद्रगढ़ ने 15 दिन के विशेष अभियान के तहत अथक प्रयास करते हुए हिनियस क्राइम और चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आबकारी अधिनियम व आर्म्स एक्ट जैसे विभिन्न मामलों में लिप्त एवं काफी समय से फरार चल रहे 26 पीओ/बेल जंपर को पकडऩे में कामयाबी हासिल की| 
    पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस द्वारा पीओ/बेल जंपर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान 16 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया गया। अभियान के तहत जिला पुलिस ने 26 पीओ (भगोड़ा करार)/बेल जंपर को पकडऩे में सफलता हासिल की है, जिनमें कुछ पीओ पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे थे। जिला पुलिस द्वारा पकड़े गए पीओ/बेल जंपर में 3 हीनियस क्राइम के आरोपित भी शामिल थे।
    जिला पुलिस महेंद्रगढ़ की विभिन्न सीआईए, स्पेशल स्टाफ एवं थाना/चौकी की टीमों ने 15 दिन के लिए चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत कड़ी मेहनत करते हुए हिनियस क्राइम और चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, लड़ाई-झगड़े, आबकारी अधिनियम व आम्र्स एक्ट जैसे विभिन्न मामलों में काफी समय से फरार चल रहे 26 उद्घघोषित (भगोड़ा करार)/बेल जंपर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
    पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने जिला महेंद्रगढ़ की आम जनता से अपील की है कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे उद्घघोषित, इनामी आरोपितों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है, तो वह सूचना अपने निकटवर्ती थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर अथवा डायल 112 पर अवश्य दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

    Local News

    State News

    Education and Jobs