शहीदी दिवस के अवसर पर 23 सितंबर को देश पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद राव तुलाराम व अन्य सभी शहीदों की याद में आईटीआई नारनौल के मैदान में विशाल जिला स्तरीय शहीद सम्मान रैली आयोजित की जाएगी।
उक्त जानकारी आज पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक किरण चौधरी ने नारनौल, अटेली व नांगल चौधरी दौरे के दौरान अपने नारनौल निवास स्थान पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में देते हुए बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में राजा राव तुलाराम ने आजादी के लिए अंग्रेजों से जबरदस्त लोहा लिया। उन्होंने कहा कि नारनौल के समीप नसीबपुर की पहाड़ियों में राजा राव तुलाराम के नेतृत्व में अंग्रेजों के साथ भीषण युद्ध लड़ा गया था, जिसमें पांच हजार से भी अधिक अंग्रेज सैनिक अपने कर्नल जेरार्ड सहित मारे गए थे। उन्होंने बताया कहा कि नसीबपुर की लाल मिट्टी आज भी इस बात का प्रमाण है की राव तुलाराम की बहादुर सेना ने किस कदर अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ाए थे।
पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने विधानसभा में एक ध्यानाकृष्ण प्रस्ताव में इस क्षेत्र में किसानों के बाजरे की फसल में लगी सूंडी की बीमारी के बारे में सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए किसानों के बाजरे की स्पेशल गिरदावरी करवाने, किसानों को मुआवजा देने के बारे में आवाज उठाई थी। परंतु किसान विरोधी भाजपा सरकार ने उनकी मांग को अनसुनाकर किसानों को उनके हाल पर ही छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों द्वारा जमा कराए गए प्रीमियम को किसानों को ब्याज सहित लौटाने को कहा तो मुख्यमंत्री ने इस पर आश्वासन दिलाया कि वो किसानों का प्रीमियम वापस दिलाने के लिए कंपनी से बात करेंगे।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने कहा कि उन्होंने विधानसभा सत्र में एक दूसरा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सीटेट में पास सभी युवाओं को नौकरी के लिए इंटरव्यू पर बुलाकर मौका देने को रखा, परंतु सरकार ने इस पर भी खाली पोस्टों से चार गुना युवकों को ही इंटरव्यू पर मौका देने का फैसला लिया, जो कि बेरोजगार युवाओं के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। आज उनको सत्ता में आए हुए पूरे 10 साल हो गए हैं, इस हिसाब से 20 करोड़ युवाओं को अब तक रोजगार दे देना चाहिए था, लेकिन उनका यह वादा भी अन्य बातों की तरह जुमला निकला। किरण चौधरी ने बताया कि आज हरियाणा में ही 2 लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं, जिन पर भी यह जन विरोधी सरकार हमारे युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह से फेल रही है।
उन्होंने कहा कि आज शहरों में प्रॉपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र के नाम पर आम लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात की एक कंपनी को 60 करोड रुपए की पेमेंट सरकार ने किस आधार पर की, जबकि हरियाणा के अंदर 80 से 90% लोगों की प्रॉपर्टी आईडी गलत बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पोर्टल की सरकार है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आज प्रदेश में ऐसे हालत बना रखे हैं कि हर घर में एक व्यक्ति तो सिर्फ थैला उठाकर उसमें प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र राशन कार्ड इत्यादि बनाने के लिए लाइन में लगा हुआ है।
कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने बताया कि 2 दिन पहले उन्हें भिवानी में एक अनपढ़ वृद्ध महिला मिली थी। उसने कहा कि मेरा बीपीएल राशन कार्ड नहीं बन रहा। उसने मुझे अपने जब दस्तावेज दिखाएं तो वह यह देखकर बड़ी आश्चर्यचकित हुई कि उस अनपढ़ महिला को मिले नोटिस में रिटायर्ड प्रिंसिपल दिखाया हुआ था। उन्होंने कहा कि आज जो लोग गाड़ियों में घुमते हैं और बंगलों में रहते हैं, उनका तो बीपीएल कार्ड बना हुआ है। परंतु वो लोग जिनका आय का कोई साधन नहीं, जो पूरी तरह से अनपढ़ व गरीब कमजोर लोग हैं। वो आज बीपीएल कार्ड के लिए इधर से उधर भटक रहे अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान, मजदूर, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी व युवा हर वर्ग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नाम पर अधिकारी लोग व्यापारियों को परेशान कर दोनों हाथों से उन्हें लूटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय जब 400 रुपए गैस के सिलेंडर की कीमत थी, तब बीजेपी महंगाई के लिए बड़ी हाय तौबा किया करती थी। परंतु भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में सिलेंडर के रेट बढ़ाते हुए उसका रेट 1150 कर लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया था। अब जब चुनाव नजदीक आए तो उन्होंने 200 रुपए गैस सिलेंडर में कम करके लोगों को भ्रमित और गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि चुनाव होने के बाद अगर उनकी सरकार दोबारा सत्ता में यदि आ गई तो यही सिलेंडर फिर 2500 रुपए का हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह सरकार डीजल और पेट्रोल पर भी दो से पांच रुपए कम कर सकती है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे क्रूड तेल के रेटो के आधार पर 40 रुपए डीजल व 50 रुपए पेट्रोल से ज्यादा रेट नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जो जनता की सहूलियत के लिए नहीं बनी, अपितु जनता से मुनाफा कमाने वाली सरकार बन गई है।
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक किरण चौधरी ने लोगों को आह्वान किया कि वे 23 सितंबर को नारनौल आईटीआई में आयोजित शहीद सम्मान रैली में भाग लेकर अपने शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कांग्रेस की जबरदस्त लहर है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर जितने भी जन विरोधी फैसले हैं। उनको दुरुस्त किया जाएगा और आम जनता को महंगाई व भ्रष्टाचार से राहत मिलेगी ऐसा वह विश्वास दिलाती है।