स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की मौजूदगी में कार्यालय व उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिला प्रमुख डॉ राकेश भी मौजूद थे।
एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जिला परिषद्, डीआरडीए, प्लानिंग, क्रीड, अक्षय उर्जा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्यालय तथा उसके आसपास क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। इसी कड़ी में अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने कमरों की सफाई भी की।
इस मौके पर एडीसी वैशाली सिंह ने उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों तथा आमजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा-2023 को कचरा मुक्त भारत थीम पर मनाया जा रहा है। इसके तहत सफाई मित्रों के कल्याण के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिला महेंद्रगढ़ में जन भागीदारी के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसमें सभी सामाजिक संगठन, अधिकारी व कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि तथा आम नागरिक बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं।
एडीसी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान गावों में सफाई अभियान ग्रामीणों, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों, एनएसएस, एनसीसी, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व पंचायतों के सहयोग से चलाया जा रहा है।
इस मौके पर जिला प्रमुख डा. राकेश ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी कार्यालयों में चलाए जाना चाहिए और सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस वर्ष कचरा मुक्त भारत के लक्ष्य को सफल बनाने में सभी अपना पूर्ण सहयोग करें।