• Breaking News

    कार की टक्कर से 152 डी पर घास काटने वाली महिला की मौत, पति घायल

    नारनौल, 18 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    कार की टक्कर से नारनौल में नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर गांव सागरपुर के नजदीक बने डिवाइडर के बीच घास काटने का काम करने वाली महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी। आसपास के लोगों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मृतक महिला के पति की गंभीर हालत के चलते हुए उसे इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया।
    मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी राजकुमारी व उसका पति नेशनल हाईवे 152 डी पर घास काटने का काम करते हैं। आज शाम के लगभग 5 बजे जब वह अपने घास काटने के काम में व्यस्त थे तो उस दौरान तेज स्पीड से आई राजस्थान के नंबर की कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला मजदूर राजकुमारी और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको तुरंत नारनौल हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा महिला मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया तथा उसके पति को गंभीर रूप से घायल होने की वजह से हायर सेंटर भेज दिया गया। मौके से गाड़ी चालक कार छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर जाकर गाड़ी को अपने में कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs