नारनौल, 09 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
महात्मा रामकरण दास के 77वें यादगार में भादवा की अमावस्या 14 सितम्बर को टिल्लू वाली तालाब के पास कुश्ती दंगल व मेले का आयोजन होगा। इसमें 21 हजार रूपये तक की कुश्तियां होंगी| मेले में नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी मुख्यातिथि होगी। अध्यक्षता नगर परिषद के पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव करेंगे।
इस संबंध में कुश्ती कमेटी के प्रधान देवेंद्र सैनी ने बताया कि दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक यह कुश्ती दंगल होगा। इस दौरान सर छोटूराम विचार मंच के जिला प्रधान अशोक चौधरी व आप पार्टी नेता रविंद्र मटरू विशिष्ट अतिथि होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजकुमार यादव एडवोकेट, सैनी सभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी व उपप्रधान रोहताश सैनी, जेजेपी प्रदेश सचिव अशोक सैनी, समाजसेवी पप्पू सैनी आढती, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, पार्षद अजय सिंघल, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान यशवंत सिंह, पार्षद रेखा सैनी, समाजसेवी सुरेशपाल सैनी, प्रोपर्टी डीलर मोहनलाल सैनी, सैनी आश्रम प्रधान राजेश सैनी, समाजसेवी कैलाशचंद व समाजसेवी सुबेसिंह सैनी होंगे। रेफरी के तौर पर चिरंजीलाल पहलवान, रतिराम पहलवान व रामकिशन पहलवान होंगे।