नारनौल, 03 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को महेंद्रगढ़ जिला के गांव पटीकरा में 13.27 एमएलडी क्षमता के जलघर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बनने के बाद नगर परिषद के पूरे क्षेत्र में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। पटीकरा में बनने वाले जलघर पर 235.16 लाख रुपए खर्च होंगे।
उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सीवरेज व्यवस्था तथा 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन पेयजल सुनिश्चित करने के लिए अमृत टू योजना के तहत पेयजल के साथ सीवरेज सुविधा जोड़ना है। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार प्रदेश में पेयजल आपूर्ति में बढ़ोतरी की जा रही है।
नारनौल शहरी क्षेत्र में पडऩे वाले नीरपुर में 172.49 लाख रुपए से जलघर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन दोनों जल घर का कार्य पूरा होने के बाद शेष बचे नगर परिषद के क्षेत्र में भी 70 लीटर प्रति दिन प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में अमृत टू योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 135 लीटर प्रति दिन प्रति व्यक्ति पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत कलश में गांव की मिट्टी डालकर शहीदों को नमन किया।
इस मौके पर एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई एसपी जोशी, एक्सईएन रमेश चंद्र, पार्षद रितु व योगेश अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।