• Breaking News

    लोक अदालत में 11837 केसों का निपटारा

    नारनौल, 09 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज न्यायिक परिसर नारनौल, महेन्द्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
    यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि इस लोक अदालत में नारनौल में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैडम राज गुप्ता, अतिरिक्त सिविल जज सिनियर डिवीजन अमित सिहाग व सिविल जज जुनियर डिवीजन अमनदीप की बैचों द्वारा व कनीना में अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मैडम मेनका सिहं व महेन्द्रगढ़ में सिविल जज जूनियर डिवीजन मंजित पाल न्यायधीशों की बैचों द्वारा फैसले किए गए।
    उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से सम्बन्धित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, बैंक बाउंस व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को रखा गया। इस लोक अदालत में कुल 22959 केस निपटारे के लिए रखें गए। जिनमें से 11837 केसों का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें से 36 मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले जिनमें कुल 1 करोड़ 73 लाख 3 हजार रूपए का मुआवजा दिया गया। 
    सचिव शैलजा गुप्ता ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल के ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है जिस पर भी आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी ले सकते हैं।

    Local News

    State News

    Education and Jobs