नारनौल, 21 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जाखनी गांव में लड़ाई-झगड़े की सूचना मिलने पर मौके पर गई डायल 112 की टीम के साथ मारपीट करने, गाली गलोच करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में गहली चौकी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान जयपाल वासी जाखणी के रूप में हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 ईआरवी की टीम को दोपहर के समय जाखणी गांव से घर में ना घुसने देने और लड़ाई झगडे की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर टीम तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची, जहां पर मौजूद लोग डायल 112 की टीम के साथ गाली गलोच करने लगे और जयपाल ने मारपीट शुरू कर दी। एएसआई जयसिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नारनौल में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।