• Breaking News

    गौड़ ब्राह्मण सभा ने भी किन्नरों के लिए तय किये 1100 रूपये

    नारनौल, 17 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    सैनी सभा के बाद अब गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल ने भी किन्नरों को ख़ुशी के मौके पर दी जाने वाली बधाई राशी 1100 रूपये तय कर दी है| बैठक में सभा की सदस्यता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर किया गया|
    रविवार को गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल की बैठक सभा के प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश महता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिए गया कि सदस्यता अभियान में विप्रजनों के उत्साह के दृष्टिगत  जो भी विप्रजन एवं ब्राह्मण बंधु सभा के संविधान के अनुसार सदस्य बनने की योग्यता रखते हैं, वो 31 अक्टूबर तक सदस्य बनने के लिए आवेदन दे सकता है।
    बैठक में निर्णय लिया कि 25 सितंबर को झल झूलनी एकादशी के पर्व पर भगवान श्री सूर्य नारायण मंदिर से दोपहर बाद 3:00 बजे सूर्य भगवान का डोला अर्थात शोभा यात्रा हर वर्ष की भांति निकाली जाएगी| सभा के संरक्षण में जिला स्तर पर अनुष्ठान एवं कर्मकांड वाले विद्वानों की परिषद का गठन किया जा रहा है। जिसमें धार्मिक पर्व त्यौहार एवं उत्सवों के लिए संशय की तिथि में शोध करके एक निर्णय किया जाएगा, ताकि सभी पर्व जिला स्तर पर एक ही दिन आयोजित हो और समाज में फैले भ्रम को दूर किया जाए परिषद का नाम विद्ववत ब्राह्मण परिषद नारनौल है। 
    बैठक में निर्णय लिया कि किन्नर समाज के बन्धुओं द्वारा खुशी एवं अन्य अवसरों पर जबरन धमकियां देकर, गालियां देकर, असभ्य वचन बोलकर धन वसूली की जाती है जिसकी बहुत ज्यादा घटनाएं देखने को मिलती है, इसलिए कोई भी विप्रजन एवं ब्राह्मण बंधु इन अवसरों पर बधाई के रूप में 1100 रुपए से अधिक धनराशि न दें यदि कोई किन्नर समाज द्वारा अप्रिय गलत घटना की जाती है तो स्थानीय पुलिस एवं सभा को सूचित करें। 
    बैठक में निर्णय लिया कि कोई भी विप्रजन ब्राह्मण सभा बंधु 85 वर्ष या इससे अधिक आयु 15 अगस्त 2023 को प्राप्त कर चुके हैं। उनके इस सभा द्वारा श्राद्ध पक्ष के उपलक्ष कार्यक्रम खंड स्तर पर आयोजित करके सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का नाम बुजुर्ग भी विप्रजन सम्मान समारोह रहेगा। इस सम्मान के योग्य सभी गौड़ ब्राह्मण बंधु की सूची अपने-अपने कॉल्जियम वार्ड में बनाने के लिए सभी कॉलेजियम सदस्यों से अनुरोध किया गया। बैठक के अंत में प्रधान ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs