नारनौल, 22 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की ओर से शुक्रवार को ट्रैफिक प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण को 10 ट्रैफिक बैरिकेड भेंट किये गए। यातायात प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण ने बताया कि सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की ओर से आए क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक खेमराज भाटिया व वरिष्ठ प्रबंधक दर्शन डाबला ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से नियंत्रित एवं बेहतर करने को लेकर ट्रैफिक बैरीकेड महेंद्रगढ़ पुलिस को भेंट किये हैं। बैंक द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन योजना के तहत विशेष रूप से बनवाए गए 10 बैरिकेड को शुक्रवार को पुलिस के हवाले किए गए। इस दौरान रीजनल मैनेजर सतीश अग्रवाल, सीनियर मैनेजर खेमराज भाटिया, सीनियर मैनेजर दर्शन डाबला, थाना यातायात प्रबंधक निरीक्षक सत्यनारायण, लाइन अफसर एसआई जगदीप, टीएएसआई राजेश कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कर्मचारी 24X7 हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। पुलिस समाज को भय मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बैरिकेड्स यातायात व्यवस्था के लिए एवं सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग के लिए आवश्यक है। इस मौके पर पुलिस टीम ने उनका व उनकी टीम का धन्यवाद किया।