• Breaking News

    पुरानी अनाज मंडी में उपायुक्त ने किया कैंटीन का शुभारंभ, 10 रुपए में मिलेगी थाली

    नारनौल, 01 सितम्बर (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    हरियाणा सरकार की अंत्योदय आहार योजना के तहत अब गरीब मजदूरों को पुरानी अनाज मंडी मार्केट कमेटी कार्यालय में सस्ता भोजन उपलब्ध होगा। हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से चलाई जा रही इस योजना का उपायुक्त मोनिका गुप्ताने आज रिबन काटकर कैंटीन का शुभारंभ किया।
    इस मौके पर डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस कैंटीन में मात्र 10 रुपए में खाने की थाली दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह सरकार की ओर से खोली जाने वाली 16वीं कैंटीन है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश अनुसार हरियाणा में इस प्रकार की कुल 100 कैंटीन खोली जाएंगी।
    उन्होंने कहा कि सरकार की यह एक अच्छी पहल है। अब गरीब आदमी को खाने के लिए 100-200 रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे, इस कैंटीन में 10 रुपए में भरपेट खाना मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस कैंटीन में एक बार में 70 लोग खाना खा सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कैंटीन में खाना बनाएंगी। इस योजना के तहत एक तरफ जहां गरीबों को सस्ती दर पर खाना मिलेगा वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को काम मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच है कि गरीब आदमी को सस्ती दर में अच्छा खाना मिले। इसी उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे हरियाणा में इस तरह की कैंटीन खोली जा रही है। 
    इससे पहले डीसी मोनिका गुप्ता ने मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में स्थित क्रेच का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर श्रम विभाग से उपनिदेशक रमेश सिंह और सहायक निदेशक दिनेश यादव के अलावा मार्केट कमेटी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

    Local News

    State News

    Education and Jobs