जिला पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा के मध्यनज़र विशेष सर्च अभियान चलाकर होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, सराय आदि सार्वजनिक स्थानों की गहनता से तलाशी व वाहनों की चेकिंग की|
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रबंधक/चौकी इंचार्ज को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पडऩे वाले बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस ,आदि को चैक करने के निर्देश दिए हैं तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने व संदिग्ध व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।
जिसके चलते सभी थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, सराय आदि सार्वजनिक स्थानों की गहनता से तलाशी व वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत सूचना डायल 112 अथवा पुलिस थाना/चौकी पुलिस से संपर्क करे।