• Breaking News

    नागरिक अस्पताल के स्टोर कीपर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

    नारनौल, 08 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    स्थानीय नागरिक अस्पताल में कार्यरत एक स्टोर कीपर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके कमरे में ही लटका हुआ पाया गया, जबकि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। परिजनों ने इस बारे में शक जताते हुए पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौंप दिया।
    गांव मिर्जापुर बाछोद का रहने वाला नरेंद्र कुमार करीब 30 वर्षों से नागरिक अस्पताल में स्टोर कीपर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था। वह तथा उसका परिवार नारनौल के केशव नगर में रह रहा था। नरेंद्र सोमवार रात को करीब 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने अस्पताल के अन्य कर्मियों से संपर्क किया। इस पर कर्मचारियों ने देखा तो पाया कि स्टोर कीपर नरेंद्र की बाइक अस्पताल में ही खड़ी हुई थी। जिसके बाद कर्मचारियों ने अस्पताल में नरेंद्र को तलाश किया। इस दौरान उसके कमरे की लाइट जलती हुई पाई गई, लेकिन बाहर से कमरे का दरवाजा बंद था और ताला लगा हुआ था। इसकी जानकारी अस्पताल स्टाफ ने मेडिकल सुप्रिडेंट को दी। मेडिकल सुप्रिडेंट ने थाना शहर में जाकर एसएचओ को इस बारे में बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो शव फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार बाहर से दरवाजा बंद था जिसके ताला लगा हुआ था। ताले की चाबी अस्पताल के कर्मियों ने लाकर ताला खोला। पुलिस के अनुसार पीछे की गली की ओर कमरे की खिड़कियां बनी हुई हैं। यह खिड़कियां खुली हुई थी।
    इस बारे में मृतक नरेंद्र के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर इसको संदिग्ध मौत माना है तथा कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। जिसके बाद पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा। इस बारे में शहर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें रात को सूचना मिली थी कि अस्पताल के किसी कर्मचारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs