नारनौल, 24 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
अटेली के गाँव चांदपुरा में आसमानी बिजली गिरने से दो बिजली के ट्रांसफार्मर तथा घरोंं में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण जल गए। चंदपुरा निवासी मास्टर सुबेसिंह ने बताया कि देर रात हुई बरसात में उनके कुएं पर सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर पर आसमानी बिजली गिर गई। बिजली गिरने से एक ही स्थान पर लगे दो बिजली के ट्रांसफार्मर जल गये तथा इन ट्रांसफार्मर से जिन कुओं पर बिजली की सप्लाई थी, उनके घर में लगी बैट्री फट गई तथा इनवर्टर सहित कई बिजली उपकरण जल गये।
मास्टर सुबेसिंह ने बताया कि अचानक तेज गर्जना हुई तथा तेज चमक के साथ एकदम अंधेरा हो गया। सुबह देखा तो ट्रांसफार्मर खराब मिले। उन्होंने बताया कि दोनों बिजली के ट्रांसफार्मर जल जाने से पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है।