नारनौल, 28 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने थाना सदर कनीना के क्षेत्र से अवैध देसी पिस्टल सहित एक आरोपित जयप्रकाश उर्फ जेपी वासी बोहका रेवाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रैड कर भोजावास बस अड्डा के पास से एक युवक को काबू किया और उससे एक देसी पिस्टल बरामद किया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि भोजावास बस अड्डा के पास रेस्टोरेंट के सामने एक युवक अवैध हथियार लिए बैठा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को मौके से अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की, टीम ने एक युवक को काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जयप्रकाश उर्फ जेपी उपरोक्त बतलाया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।