नारनौल, 13 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय आईटीआई मैदान में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस रिहर्सल में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ध्वजारोहण किया व परेड की सलामी ली। 15 अगस्त को आईटीआई में मनाए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारीलाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
डीसी मोनिका गुप्ता ने आज हुए अंतिम अभ्यास के दौरान सांस्कृतिक टीमों तथा परेड की टुकडय़िों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी टीमें समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करें।उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है। इस दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में आने से पहले मुख्य अतिथि जिला सैनिक बोर्ड के प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद आईटीआई मैदान में पहुंचेंगे तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
डीसी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी जिलावासी अपने घरों पर तिरंगा फहराएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, नगराधीश डा. मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।