• Breaking News

    नए एसपी नितीश अग्रवाल ने संभाला कार्यभार

    नारनौल, 23 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी नितीश अग्रवाल आईपीएस ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर  लिया। आज सुबह लघु सचिवालय नारनौल पहुंचने पर पुलिस सलामी के साथ उनका स्वागत किया गया। एएसपी प्रबिना पि, डीएसपी मोहिंद्र सिंह, डीएसपी जितेंद्र कुमार, डीएसपी रणबीर सिंह व शाखा इंचार्जों ने उनका स्वागत किया। 
    कार्यभार संभालते ही पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल एएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने थाना/चौकी इंचार्जों से उनके क्षेत्र की जानकारी ली और जिले की सुरक्षा संबंधी अनेक हिदायत देते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए।
    इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त करने के लिये भरसक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए सिरे से सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाए और सुरक्षा मामले में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। इसके साथ ही डीएसपी व अन्य अधिकारियों को भी सभी एसएचओ व चौकी इंचार्ज से सुरक्षा प्रबंधों का ब्यौरा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडि़तों की फरियादों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई कर उसे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाया जाएगा। एसपी ने कहा कि समय समय पर आमजन के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जाएगा और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2017 बैच के आइपीएस नितिश अग्रवाल मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं और आईआईटी बॉम्बे से बीटेक की पढ़ाई की हुई है। इससे पहले जींद जिले में एएसपी, फरीदाबाद जिले में डीसीपी हेडक्वार्टर और एनआईटी व डीसीपी ईस्ट गुरुग्राम के पद पर कार्यरत थे। आइपीएस नितिश अग्रवाल का सोमवार को स्थानांतरण महेंद्रगढ़ एसपी के रूप में हुआ था।

    Local News

    State News

    Education and Jobs