क्विक हील फाउंडेशन एवं अलसना रंग थिएटर सोसाइटी के सहयोग से साइबर सुरक्षा अभियान में आज स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रातः कालीन सभा के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने साइबर सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया किस प्रकार साइबर ठग आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी के माध्यम से आपके बैंक खातों से आपकी सारी जमा राशि निकाल सकते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने बच्चों को बताया कि किसी भी सोशल साइट पर अनजान व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार की दोस्ती न करें और न ही किसी के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करें।
प्राचार्य ओमप्रकाश मोरवाल ने नुक्कड़ नाटक की टीम के सभी सदस्यों और जिला पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हम जरा सी सावधानी अपनाकर किसी बड़े फ्राड से बच सकते है इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम होने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी।
नुक्कड़ नाटक टीम में असलम कुरेशी, गोपाल प्रसाद, प्रीत, पीयूष शामिल थे| इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से डा. दीपक वर्मा, हनुमान प्रसाद, गजानंद यादव, राकेश कुमार, मनोज कुमार, साकेत कुमार, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, अजय कुमार, मनीष गुप्ता, पूनम यादव, विनोद कुमारी, निशा पांडे, वीना वैशाली, रेशम एवं अन्य गणमान्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।