• Breaking News

    दौंगड़ा अहीर को उपतहसील न बनाने पर रोष सभा का आयोजन

    नारनौल, 06 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा अटेली में गत दिनों आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में दौंगड़ा अहीर को उपतहसील घोषित न किए जाने के विरोध में गाँव दौंगड़ा अहीर में रोष सभा आयोजित की गई। जिसमें  बसपा नेता ठाकुर अतरलाल मुख्यातिथि थे तथा अध्यक्षता डालू सिंह ने की।
    गांव के बाबा रूपादास मंदिर के पास आयोजित रोष सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि अतरलाल ने कहा कि दौंगड़ा अहीर को उपतहसील बनाने की घोषणा न करके मुख्यमंत्री ने दौंगड़ा अहीर और आसपास के 40-45 गांवों का अपमान किया है। इसलिए जनता में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सरकार भेदभाव और तानाशाही से नहीं चला करती। जिला प्रशासन को 30-35 गांवों ने प्रस्ताव भी सौंप दिए थे। इसके बावजूद भी सरपंच साहिबा को बिना पूरा सुने उनकी बात को दबा देना सरासर अन्याय और लोकतंत्र विरोधी है। उन्होंने राज्य सरकार से जनता के हित में तत्काल अटेली को उपमंडल तथा दौंगड़ा अहीर को उपतहसील बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती पूरे अटेली विधानसभा क्षेत्र में रोष सभाएं आयोजित की जाएंगी। 
    रोष सभा को डॉ. सोमबीर, भाग सिंह चेयरमैन, दानसिंह प्रजापत, डालूसिंह, अनिल यादव, उजागर शास्त्री ने भी संबोधित किया। 

    Local News

    State News

    Education and Jobs