• Breaking News

    अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर मंत्री को सौंपा ज्ञापन

    नारनौल, 06 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा (संबंधित भारतीय मजदूर संघ) ने अपनी मांगों को लेकर आज मंत्री ओम प्रकाश यादव के निवास स्थान पर उनको मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। इस मौके पर अनेक अनुबंधित विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे। 
    इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विद्युत विभाग में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं को लेकर पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं विभाग के अधिकारियों को बार बार अवगत कराया जा चुका है, परंतु अब तक कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। न ही संघ को समस्याओं के समाधान के लिए बैठक का समय दिया जा रहा। जिससे संघ में सरकार के प्रति भारी रोष है। ज्ञापन में कहा गया है कि 10 अगस्त तक कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 15 अगस्त को जहां भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा वहां पर संघ के कार्यकर्ता काले झंडों से मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। 
    कर्मचारी नेताओं ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में एचपीजीसीएल कंपनी के अंतर्गत खेदड़ एवं यमुनानगर थर्मल में चले धरने के दौरान 12 जून 2023 को एचपीजीसीएल मैनेजमेंट से जो समझौता हुआ था, उसे खेदड़ पानीपत एवं यमुनानगर के अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से लागू नहीं किया जा रहा। इसलिए इसको जल्द पूर्ण रूप से लागू किया जाए। उनकी दूसरी मांग विद्युत विभाग में जोखिम भरे कार्यों को देखते हुए विभाग के कर्मचारियों का वेतन अलग से तय किया जाए। डीसी रेट की दरों के अनुसार उनके रेट तय की जाए। इसलिए महंगाई को देखते हुए उनके वेतन में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए तथा उन्हें महंगाई भत्ता भी दिया जाए। उनकी तीसरी मांग विद्युत विभाग में लगे अनुबंधित कर्मचारियों का वेतन 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए तथा उनको मेडिकल पॉलिसी की सुविधा भी दी जाए।

    Local News

    State News

    Education and Jobs