नारनौल, 14 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से खंड नांगल चौधरी के गांव कमानियां के सरकारी पशु अस्पताल के तहत आने वाले गांवों के पशुपालकों की मुर्रा भैंस व देसी गायों के लिए 10 से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए वीएलडीए विनोद ने बताया कि इस दुग्ध प्रतियोगिता में गांव दौंगली के पशुपालक उदयभान की भैंस 18.573 किलोग्राम के साथ प्रथम स्थान पर रही। वहीं गोधन दुग्ध प्रतियोगिता में गांव दौंगली के पशुपालक संजय की गाय 12.293 किलोग्राम के साथ प्रथम स्थान पर तथा गांव कमानिया के पशुपालक राजेंद्र की गाय 10.258 किलोग्राम के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष पशुओं के लिए दुग्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। सरकार की ओर से आयोजित दुग्ध प्रतियोगिता में 18 से 22 लीटर वाली मुर्रा भैंस को 15 हजार रुपए, 22 से 25 लीटर वाली भैंस को 20 हजार रुपए व 25 लीटर से ऊपर वाली भैंस के पशुपालक को 30 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाती है। इसी प्रकार देसी गाय दुग्ध प्रतियोगिता में 8 से 10 लीटर वाली गाय को 10 हजार रुपए, 10 से 12 लीटर वाली गाय को 15 हजार रुपए तथा 12 लीटर से ऊपर वाली गाय के पशुपालक को 20 हजार रुपए की इनाम राशि दी जाती है। इस अवसर पर डा. धनीराम, डा. संदीप, पशु परिचारक रविंदर, पशुपालक व गांव के अन्य लोग मौजूद थे।