• Breaking News

    गौशाला में काम करने वाली महिला के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

    नारनौल, 29 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    गाँव बिहाली की गौशाला में काम करने वाली महिला के घर में घुसकर चोरी करने के मामले में थाना अटेली की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान बिहाली निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में सिल्वर चैन, सिल्वर कॉइन, सिल्वर बैंगल्स, सिल्वर रिंग, सिल्वर चुटकी, सिल्वर वेस्ट लॉकेट, सोने का मंगल सूत्र और सिल्वर का अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपित नशे का आदी है, जिसके चलते आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता रेवा देवी वासी हाल आबाद बिहाली ने थाना अटेली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि वह सुबह गउशाला में काम करने के लिए जाती है और शाम को वापस आती है| कल 28 अगस्त को जब वह अपने घर आई तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हूआ था, अन्दर जा कर देखा तो कमरे का ताला भी टूटा हुआ था और कमरे के अन्दर रखे छोटे बक्से से ज्वेलरी व नकदी चोरी हो गए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सामान चोरी कर लिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
    पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मकान में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उससे सामान बरामद कर लिया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs