नारनौल, 21 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नांगल चौधरी क्षेत्र में शराब के ठेकों पर सेल्समैन से नकदी
लूटने के मामले में थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने दो और आरोपियों को
गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान विक्रम वासी थनवास और कृष्ण वासी नांगल सोडा
के रूप में हुई। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि आरोपी विक्रम वारदात को
अंजाम देने में शामिल था और आरोपी कृष्ण रेकी करने में शामिल था। आरोपियों
को आज न्यायालय में पेश किया गया, आरोपी कृष्ण को न्यायिक हिरासत में भेज
दिया गया और आरोपी विक्रम को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस
मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी राहुल उर्फ कल्लू वासी थनवास को पहले
गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। आरोपियों ने थाना नांगल चौधरी
क्षेत्र में शराब के ठेकों पर सेल्समैन से हथियार के बल पर नकदी लूटने की
वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मामले
को संज्ञान में लेते हुए टीमों का गठन किया और सख्त निर्देश दिए कि
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। जिनके तहत थाना नांगल
चौधरी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो ओर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप वासी घसोला जिला चरखी दादरी ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत दी, जिसमे उसने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में देहात में उसने शराब के ठेके ले रखे हैं। एक ठेका गांव बुढवाल और एक ठेका गांव नायन में है। जिन पर रात के समय ठेकों के सेल्समैन से अज्ञात बदमाश हथियार के बल पर नकदी छीन कर ले गए। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और को गिरफ्तार कर लिया है।