पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ की पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। जिला के सभी थाना प्रबंधक ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त निकाली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से गश्त की गई। इसके तहत मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व अन्य भीड़-भाड़ वाले महत्त्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की पैदल गस्त टीमें निकली। जिससे लोग खुद को सुरक्षित समझें।
सहायक पुलिस अधीक्षक प्रबिना पि ने बताया कि बाजारों में भीड़ अधिक होती है। इसलिए ही पुलिस प्रेजेंस डे मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस उनके बीच में है। विशेषकर कमजोर वर्ग खुद को असुरक्षित न समझे तथा अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखकर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस टीमों को निर्देश दिए कि पुलिस उपस्थित दिवस पर अपने क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में गस्त करेंगे, बिना नंबर प्लेट के वाहनों को चैक करेंगे और यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पुलिस टीमों ने सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गश्त की।
इस अभियान में जिला पुलिस के करीब 300 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। सहायक पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर संबंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है। लोगों को महिला सुरक्षा, डायल 112 बारे, ट्रैफिक नियमों व साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दें। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से जिले में समय-समय पर पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया जाता है। गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई तथा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं। हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान पुलिस उपस्थिति दिवस पर महेंद्रगढ़ पुलिस के सभी पुलिस अधिकारी व जवान गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे। पुलिस की उपस्थिति से आजमन अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं। पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है।