नारनौल, 18 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
पौध संरक्षण संगरोध एवं भंडारण निदेशालय, फरीदाबाद कृषि मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने आज जिले के गांवों में बाजरे की फसल में लगे कीड़े का निरीक्षण किया। प्लांट प्रोटेक्शन अधिकारी डा. मेनिका, डा. दीपिका चक्रवाल एपीपीओ, डा. निशावाल एपीपीओ, लक्ष्मीनारायण एसए के अलावा कृषि विकास अधिकारी डा. वीर कुमार, डा. इन्दौरा आदि शामिल रहे।
टीम ने अटेली के गाँव फतेहपुर निवासी किसान जयदयाल व कृष्ण के खेतों का दौरा किया, जहां बाजरा की फसल में कीड़े का सबसे अधिक प्रकोप बताया जा रहा था| टीम ने जांच की तो कीड़े नहीं मिले| टीम का कहना है कि बाजरे के कीड़े का कन्ट्रोल बायोलोजिकल हुआ है। मित्र कीट पतंगों व बढ़ती धूप के कारण कीड़ा नष्ट हो गया है।
सहायक प्लांट प्रटोक्शन अधिकारी डा.निशावाल ने बताया कि हम आज फतेहपुर के किसान जयदयाल के खेत में पहुंचे जहां हमने बाजरे की फसल का निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि अब कीड़े का असर बिल्कुल समाप्त हो गया है। उन्होंने माना कि कीड़े से बाजरे की फसल में 10 से 20 प्रतिशत नुकसान किसान का हुआ है, लेकिन बायोलोजिकल कंट्रोल होने से किसान की बाजरे की फसल में अधिक नुकसान नहीं हुआ। डा. वीरकुमार ने बताया कि कीड़े को चिडिय़ा खा गई। इस आफत की घड़ी में चिडिय़ा किसान की मित्र बनकर सामने आई है।