• Breaking News

    उपभोक्ता पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाएं

    नारनौल, 08 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण व शहरी उपभोक्ताओं के पेयजल व सीवर कनैक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य जारी है। अत: जिन उपभोक्ताओं ने अपने पेयजल कनैक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द अपने कनैक्शन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में परिवार पहचान पत्र देकर लिंक करवा लें। अन्यथा भविष्य में विभागीय जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। 
    जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नारनौल के उपमंडल अभियंता अशोक कुमार डागर ने बताया कि प्रदेशभर में शहरी व ग्रामीण पेयजल उपभोक्ताओं को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। नारनौल शहर में कुल उपभोक्ता 16 हजार 238 है, जिनमें से 8 हजार 462 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपने कनैक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक नहीं करवाया है। उन उपभोक्ताओं से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने कनेक्शनों को लिंक करवा लें। वहीं ग्रामीण उपभोक्ता जिन्होंने अपने कनेक्शन लिंक नहीं करवाये हैं वे भी लिंक करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपमंडल अभियंता ने उपभोक्ताओं से जल संरक्षण व जल की गुणवत्ता बनाये रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी कनेक्शन लीकेज ना हो, हर नल पर टूंटी लगी हो। मैन पाइप लाइन अगर कहीं से लीकेज या टूटी हुई हो तो विभाग के टॉल फ्री नंबर 18001805678 पर समस्या दर्ज अवश्य करवा दें। पेयजल के संरक्षण व गुणवत्ता बनाये रखने में विभाग का सहयोग करें।

    Local News

    State News

    Education and Jobs