• Breaking News

    अवैध कालोनी में डीटीपी की टीम ने की तोड़ फोड़

    नारनौल, 28 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    जिला नगर योजनाकार, नारनौल की टीम ने नारनौल में महेन्द्रगढ रोड़ पर पॉवर हाउस के पास लगभग 03 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कालोनी में तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की। इस कार्यवाही में 06 डी.पी.सी. व सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।
    विभागीय सूत्रों ने बताया कि राजस्व सम्पदा नारनौल, तहसील नारनौल, जिला महेन्द्रगढ में कुछ लोगों द्वारा लगभग 03 एकड़ में महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ़ से बिना लाईसेंस अनुमति लिए अवैध कालोनी बनाई जा रही थी व रोड नेटवर्क बिछाए जा रहे थे, जिसेे जिला प्रशासन की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्यवाही में 06 डी.पी.सी. व सभी कच्चे रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।
    श्री मंदीप सिंह सिहाग, जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की है कि नियन्त्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें तथा महानिदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चण्डीगढ़, से लाइसेंस अनुमति लेने उपरान्त ही कृृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें अन्यथा चूककर्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लाट प्रापर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। इसके अतिरिक्त कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कालोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय, नारनौल से किसी भी कार्य दिवस में पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कालोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

    Local News

    State News

    Education and Jobs