• Breaking News

    नेमीचंद जैन ज्वैलर्स परिवार के बंद मकान में चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी ले गए

    नारनौल, 03 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मोहल्ला देवस्थान से अज्ञात चोर एक ज्वेलर परिवार के बंद मकान से चोरी कर ले गए| चोर सामान के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे तथा उनका डीवीआर भी निकाल ले गए। मकान मालिक फिलहाल मुंबई में रह रहा है तथा वह करीब एक महीना पूर्व नारनौल आया था। मोबाइल में लगे जुड़े कैमरे नहीं चले तो इस घटना के बारे में पता चला। मकान मालिक के नारनौल आने के बाद ही अन्य सामान का पता लग पाएगा कि घर से क्या-क्या चोरी हुआ है।
    शहर के नामी ज्वैलर्स नेमीचंद जैन के परिवार के कुछ सदस्य कमल जैन आदि मुंबई में रहते हैं। नारनौल देवस्थान स्थित उनका मकान बंद पड़ा हुआ है। लेकिन उन्होंने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। सीसीटीवी कैमरे उन्होंने अपने मोबाइल से जुड़वा रखे हैं। गत दिवस मोबाइल में कैमरे नहीं चल रहे थे। जिसके बाद कमल ने इसकी जानकारी उसके नारनौल रहने वाले परिजनों को दी।
    नारनौल रहने वाले परिजन मकान में कैमरा चेक करने के लिए गए तो उन्होंने मकान के अंदर सरकंडा कटा हुआ पाया| उन्होंने देखा कि चोरों ने अंदर के दरवाजे का सरकंडा काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे देखे तो घर में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे उन्हें गायब मिले। वही कैमरों के लिए लगा डीवीआर व अन्य सामान भी उन्हें गायब मिला।
    इसके अलावा घर में काफी सामान बिखरा हुआ था। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। वहीं इस मामले में पीडि़त की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि जब मुंबई से नारनौल आएंगे तब सामान चेक करके बता पाएंगे कि उनका क्या सामान गायब हुआ है।

    Local News

    State News

    Education and Jobs