• Breaking News

    एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छात्राओं को दी सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

    नारनौल, 22 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल में पुलिस की ओर से सेल्फ डिफेंस विषय पर सेमिनार व वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में एएसपी प्रबिना पि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। इस दौरान महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शारदा भी मौजूद रही। 
    एएसपी ने छात्राओं से कहा कि आप झिझक छोडक़र अपनी समस्या बताइए, पुलिस उसका हर संभव निदान करेगी। आप हिम्मत से आगे बढि़ए, रास्ते आसान हो जाएंगे। इस दौरान छात्राओं ने भी एएसपी से कई प्रश्न किए। उन्होंने कहा कि बिना डरे सामना करने की जरूरत है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। स्वयं को कमजोर समझने के बजाय डटकर मुकाबला करें पुलिस हमेशा आपके साथ है।
      
    वर्कशाप में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने वाली टीम में महिला हेड कांस्टेबल मुकेश, महिला सिपाही कविता, अंजना, सोनू और सुमन मौजूद रही। 
    वर्कशाप में पुलिस टीम ने स्वयं रक्षा की अलग-अलग शारीरिक तकनीकों को करना सिखाया। प्रिंसिपल ने कहा कि पुलिस हर समय आपकी सहायता के हाजिर है, लेकिन समय की मांग के अनुसार प्रत्येक महिला व लड़कियों को स्वयं रक्षा की शिक्षा लेनी चाहिए ताकि वह मुसीबत के समय बदमाशों का डटकर मुकाबला कर सकें और अपनी रक्षा खुद करें।पाठशाला में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के साथ-साथ सुरक्षा के गुर भी बताए गए। 
    इस दौरान कालेज प्रिंसिपल डा. ज्ञान चंद राणा, डा. आरपी सिंह, डा. सुनील, डा. हरमीत कौर, डा. गीता यादव, डा. ममता शर्मा और काफी संख्या में कॉलेज की छात्राएं मौजूद रही। अंत में कॉलेज स्टाफ ने एएसपी और ट्रेनर पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

    Local News

    State News

    Education and Jobs