• Breaking News

    सागरपुर में शिवलिंग पर अज्ञात व्यक्ति ने चढ़ाया खून, गांव में तनाव

    नारनौल, 11 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बीती रात अटेली के गाँव सागरपुर में किसी शरारती तत्व अथवा तांत्रिक ने शिव मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया। पुलिस ने सरपंच सुबेसिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। शिव लिंग पर खून चढ़ाने की बात ग्रामीणों को जैसे ही पता चली लोग मंदिर पर एकत्रित हो गये। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर डीएसपी महेन्द्र सिंह पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और  मामले की जांच शुरू की। 
    मंदिर के पुजारी सुंदर नाथ ने बताया कि रात्रि के समय मंदिर में एक व्यक्ति आया, वह शिवलिंग की तरफ गया और थोड़ी देर में वापिस आ गया। जिस समय यह व्यक्ति मंदिर में गया उस समय लाइट नहीं थी। अंधेरा होने से व्यक्ति की पहचान पूरी नहीं हो पाई। शक होने पर वे मंदिर में गये तो देखा कि मंदिर में शिवलिंग पर खून डाला हुआ है। इसकी जानकारी ग्रामीणों की दी। सूचना मिलने के बाद सरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए। सरपंच ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रात भर पुलिस मंदिर में डेरा डाले रही। 

    गांव सागरपुर में बाबा हरनाथ गिरी महाराज का मंदिर बना हुआ है। जिसमें शिवलिंग भी स्थापित है। इस मंदिर में बाबा सुंदर नाथ पुजारी हैं, जो कभी-कभी मंदिर में आते जाते रहते हैं। गुरुवार रात को करीब 8 से 9 बजे के बीच में बाबा सुंदरनाथ खाना खा रहे थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने शिव लिंग पर रक्त चढ़ा दिया।
    मौके पर पहुंचे गांव के सरपंच सूबे सिंह ने बताया कि इस प्रकार की घटना से गांव में तानव की स्थिति पैदा हो गई है। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को यहां लगवाया गया है। गांव में स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है, लेकिन लोगों में शिवलिंग पर रक्त चढ़ाने से नाराजगी है। 
    लोगों का कहना है कि यह जानबूझकर सद्भाव बिगाड़ने के लिए किया गया कुकृत्य हो सकता है| पुलिस को गंभीरता से इसकी जांच करके षड़यंत्र का पर्दाफाश करना चाहिए| कुछ का कहना है कि यह किसी तांत्रिक क्रिया के लिए किया गया अधम कार्य हो सकता है| लेकिन चाहे जो भी हो इससे लोगों में नाराजगी है| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs