• Breaking News

    केंद्रीय विश्वविद्यालय के हॉस्टल में घुसकर छात्र पर जानलेवा हमला

    नारनौल, 26 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)।
    महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां के छात्रावास में घुसकर छह-सात लोगों ने बीटेक-द्वितीय वर्ष के छात्र को पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की। जानकारी के अनुसार जब छात्र पर हमला हुआ वह पढ़ाई कर रहा था। अचानक हुए इस हमले की वजह से वह बचने के लिए भाग भी नहीं सका।
    उसे घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन्तु गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। छात्र की हालत इतनी गंभीर है कि वह इस समय जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के पिता ने महेंद्रगढ़ सदर थाने में शिकायत दी है।
    बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित नांगल चौधरी के पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष का बेटा है। जिसने गुंडों की टीम के साथ यूनिवर्सिटी में प्रवेश कर हॉस्टल के स्टडी रूम में छात्र पर हमला कर दिया। गांव कांवी-भोजावास निवासी सतबीर सिंह ने बताया कि उसका बेटा कौशल हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक-द्वितीय वर्ष का छात्र है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे वह विवि के छात्रावास में बने स्टडी रूम में पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान उसके पास अज्ञात मोबाइल नंबरों से फोन आया और उससे लोकेशन पूछी। कुछ देर में ही छह-सात लोग स्टडी रूम में पहुंच गए। इनमें एक ने उस पर पिस्तौल तान दी।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
    बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों का पहले से कोई पैसों के लेनदेन का मामला चल रहा है। जिसको लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है| बाकि सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच में सामने आएगा| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs