नारनौल, 26 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने जिलेभर में अंडर एज वाहन ड्राइविंग व गलत लेन ड्राइविंग(बाईं लेन) करने वाले भारी वाहन चालकों के चालान किए। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यनारायण ने बताया कि महेंद्रगढ़ एसपी नितिश अग्रवाल के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा कम उम्र में ड्राइविंग करने और लेन(बाईं लेन) में वाहन न चलाने वालों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया गया। जिला पुलिस सडक़ दुर्घटनाएं कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसएचओ ट्रैफिक पुलिस की टीम और जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अंडर एज ड्राइविंग, गलत लेन ड्राइविंग और अन्य यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 500 से अधिक वाहन चालकों का चालान काटकर जुर्माना लगाया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें यातायात नियमों व सडक़ सुरक्षा के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा है। परंतु कुछ यात्री नियमों की अनदेखी करते हुए यातायात नियमों का पालन नहीं करते, इसलिए उनके खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर आज लेन ड्राइविंग(बाईं लेन) के तहत गलत लेन में चलने वाले भारी वाहनों और अंडर ऐज ड्राइविंग वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस ने 12 अंडर एज वाहन चालकों के चालान किए।
अक्सर हम देखते हैं कि नाबालिग बच्चे वाहन लेकर सडक़ पर निकलते हैं और जाने-अनजाने में लिमिट से ज्यादा स्पीड में चलाते हैं, जिससे दुर्घटना का बहुत ज्यादा खतरा बना रहता है। प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर काबू किए गए नाबालिग चालकों का चालान करने के साथ-साथ उन्हें समझाया गया कि वह 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन न चलाएं। 18 वर्ष के बाद भी मोटर व्हीकल के नियम कायदों से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाएं।