• Breaking News

    प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं, अभी तक जिले में डेंगू का कोई केस नहीं

    नारनौल, 25 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्छरों के बढऩे से डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और जनता को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाएं। यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सिविल सर्जनों के साथ की बैठक में दिए।
    इस मौके पर सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने जिला की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अभी तक डेंगू व मलेरिया का कोई केस नहीं आया है। जिला में 152 टीमें घर घर जा कर डेंगू और मलेरिया रोधी गतिविधियां कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जनप्रतिनिधि को भी इस कार्यक्रम में शामिल करके उनका भी सहयोग लिया जा रहा है। पंच सरपंचों को भी स्वास्थ्य मंत्री की अपील भेजकर उनसे सहयोग की अपील की जा रही है।
    उन्होंने बताया कि अभी तक 79872 बुखार के मरीजों की घर घर जा कर रक्त पटिकाएं बनाई जा चुकी है। लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक सीएचसी में फीवर कॉर्नर बनाया गया है।
    साथ ही जिला स्तर पर डेंगू कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 7206240735 है। नागरिक अस्पताल नारनौल व प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर बुखार की जांच और इलाज मुफ्त उपलब्ध है। जिला और सीएचसी स्तर पर अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है।
    उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि प्रत्येक सप्ताह में रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं, घरों के आसपास पानी न भरने दें। पानी के सभी बर्तनों जैसे कुलर, मटके पानी की टंकी को साफ करके सुखा के दोबारा भरें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार घर में खराब टायर व ऐसी चीज ना रखें जिसमें मच्छर पनपते हों। इस मौसम में फुल बाजू के कपड़े पहनना चाहिए। इस तरह के कुछ उपाय अपनाकर नागरिक डेंगू से बच सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें|

    Local News

    State News

    Education and Jobs