नारनौल, 31 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
गांव भोजावास के पास हुए एक सडक़ हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शिक्षक को आगामी उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि मृतक शिक्षक का पोस्टमार्टम नारनौल के नागरिक अस्पताल में करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया |
शहर के छोटा बड़ा तालाब के पास रहने वाला अतुल यादव व पुरानी मंडी के पास का रहने वाला सुमित कुमार नांगल चौधरी के गाँव भुंगारका स्थित श्रीकृष्णा स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य करते थे। दोनों रोजाना बाइक से नारनौल से भुंगारका गांव में पढ़ाने के लिए जाते थे। आज सुबह भी दोनों बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। इस दौरान गांव भोजावास के पास नंगली भुंगारका रोड पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास के लोगों ने दोनों को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।