नारनौल, 13 (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने थाना सदर नारनौल के क्षेत्र से एक आरोपित दीपक वासी गहली को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों को पकड़ कर उनपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं, जिनकी पालना के अंतर्गत सीआईए नारनौल की टीम ने थाना सदर नारनौल के क्षेत्र में गांव धरसू से गहली रोड टी प्वाइंट पर गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर एक युवक को काबू किया और उससे देसी कट्टा बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए नारनौल की टीम गश्त के दौरान बस अड्डा धरसू पर मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि दीपक वासी गहली के पास अवैध हथियार है और किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है और अब वह अपने घर से नारनौल जाएगा। अगर तुरंत नाकाबंदी कर चैकिंग की जाए तो आरोपित को अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर सीआईए नारनौल की टीम ने गांव धरसू से गहली रोड टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू कर दी, कुछ समय बाद गांव महरमपुर की तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमों से चलने लगा। जिसको काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक उपरोक्त बतलाया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर नारनौल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।