प्रख्यात शिक्षाविद्ध एवं कुरुक्षेत्र विश्वद्यालय की विज्ञान संकाय के पूर्व डीन डॉ. जे.एस. यादव की स्मृति में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीरपुर में प्रेरणा दिवस का आयोजन किया किया गया। इस अवसर पर डॉ जेएस यादव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रेरणा स्कॉलरशिप दी गई। साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने पर रघुविन्द्र यादव को छठे प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने क्विज और भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी मुख्यातिथि थी व अध्यक्षता प्राचार्य दयानंद ने की | समारोह में सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता सुखबिंदर यादव विशिष्ट अतिथि थे।
गौरतलब है कि पर्यावरणविद्ध डॉ. जे.एस. यादव की स्मृति में प्रतिवर्ष गांव नीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 10वीं व 12वीं कक्षा के तीनों संकायों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को प्रेरणा स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके अलावा सामाजिक कार्यों व उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रतिवर्ष प्रेरणा पुरस्कार भी दिया जाता है।
इस अवसर पर श्रीमती कमलेश सैनी ने कहा कि शिक्षा वह प्रकाश है जो जीवन से हर तरह के अंधेरे को दूर करता है। स्व. डॉ. जेएस यादव ने जीवन भर शिक्षा का प्रचार और प्रसार किया तथा बच्चों के साथ युवाओं का भी मार्गदर्शन किया। नीरपुर जैसे छोटे से गांव से निकलकर विश्व भर में विज्ञान के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले डॉ. जेएस यादव के जीवन से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए तभी प्रेरणा दिवस का आयोजन सफल होगा। उन्होंने कहा कि डॉ.यादव ने विज्ञान और शिक्षा के अलावा सामजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान कायम की। उनका प्रयास था कि विज्ञान आम आदमी तक पहुंचे तभी देश उन्नति करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे माता-पिता की सेवा करें और इस स्तर पर पहुंचे की उनके नाम से उनके गांव को जाना जाए।
डॉ. जेएस यादव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान डा. अतुल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. जे.एस. यादव कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढऩे वाले दक्षिणी हरियाणा के सभी विद्यार्थियों के सरंक्षक थे। उनके आवास से लेकर फीस व खाने तक की समस्याओं का वो हमेशा ध्यान रखते थे और उनका समाधान करते थे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने अंदर कभी भी नकारात्मकता ना लाएं और अपने लक्ष्य के प्रति दिल से मेहनत करें तो सफलता उनके कदम चूमेगी। उन्होंने बच्चों को डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य दयानंद यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि डॉ. यादव जैसे शिक्षाविद् और समाजसेवी समय से पहले ही हमसे बिछड़ गए लेकिन यह खुशी की बात है कि उनके परिजनों ने उनकी स्मृति में प्रेरणा दिवस का आयोजन करने की सकारात्मक पहल की है। कार्यक्रम में शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए रघुविन्द्र यादव को स्मृति चिन्ह व शाल ओढाकर प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में रवि, महक व आयुष को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रेरणा स्कॉलरशिप दी गई। इसी प्रकार कॉमर्स संकाय में रोहित व संजना को प्रथम, यशोदा और पायल को द्वितीय और तृतीय तथ आर्ट्स में राखी, खामोश व पुष्प को स्कॉलरशिप दी गई।
इस अवसर पर डॉ. सुरेश कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा, नम्बरदार असीम यादव, कप्तान बीरेंद्र सिंह, करतार सिंह, प्राध्यापक मंजू यादव, नीतू यादव, कुलदीप शर्मा, प्रतिभा, राकेश, रजनी, संगीता, सुमन, राजबाला, उर्मिला, शशि, देवकीनंदन, सुरेन्द्र सैनी, मनीषा व सुनीता आदि अध्यापकगण भी उपस्थित थे।