नारनौल, 28 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नेशनल हाईवे नंबर 11 पर गाँव भांखरी के पास पचेरी निवासी एक बाइक चालक से बदमाशों ने पैसे और मोबाइल छीन लिए। इस बारे में पुलिस को सूचना दी है, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राजस्थान के झुंझुनू जिला के गांव अलीपुर निवासी मदनलाल ने बताया कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर टीबा बसई गांव से नारनौल होते हुए अपने गाँव अलीपुर आ रहा था। नेशनल हाईवे 11 पर गांव भाखरी के पास फ्लाईओवर पर पहुंचा तो तीन लडक़े अपनी मोटरसाइकिल पर बैठे कर उसके पीछे आ गए। जिन्होंने अपने मुंह को कपड़े से ढक रखा था। उन्होंने पीछे से आवाज दी कि तूने हमें गाली क्यों दी, इसपर मैंने अपनी मोटरसाइकिल रोक ली। मोटरसाइकिल रोकते ही उन्होंने हमला कर दिया।
एक लडक़े ने उसकी बाजू पकड़ ली तथा दूसरे लडक़े ने हेलमेट उसके सिर पर मारा। तीसरे लडक़े ने उसका मोबाइल और 700 रुपए छीन लिए। हेलमेट लगते ही वह चक्कर खाकर गिर गया। इसके बाद तीनों युवक उसके पैसे, मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात युवाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।