नारनौल, 11 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
नांगल चौधरी थाना अंतर्गत आने वाले गांव नांगल पीपा की नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक व्यक्ति की डेड बॉडी करीब 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है। जिसको जानवरों ने नोच भी लिया था। मृतक की पहचान नांगल कालिया निवासी महावीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया।
शुक्रवार सुबह गांव नांगल पीपा के पास कृष्णावती नदी में एक व्यक्ति का शव ग्रामीणों को पड़ा हुआ मिला। नदी के आसपास दुर्गंध आने के कारण ग्रामीण नदी में गए तब उन्हें शव दिखाई दिया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की तो मृतक की पहचान गांव नांगल कालिया निवासी महावीर के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार डेड बॉडी काली पड़ चुकी थी तथा यह चार से पांच दिन पुरानी हो गई थी। डेड बॉडी के ऊपरी हिस्से में कपड़े भी फट गए थे। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है|