नारनौल, 28 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
स्थानीय नगर परिषद की बैठक हंगामेदार रही। इस बैठक में शहर के विभिन्न मुद्दों पर पार्षदों ने नगर परिषद के अधिकारियों व चेयरपर्सन को घेरा। नगर परिषद की बैठक में मुख्य मुद्दा शहर की सफाई व छलक नाले के निर्माण का रहा। जिसमें पार्षदों ने अधिकारियों व चेयरपर्सन से सवाल जवाब किए। इसके अलावा पार्कों के रखरखाव, प्रॉपर्टी आईडी में गड़बड़ व अप्रूव्ड व अन अप्रूव्ड स्थान के मुद्दे भी नगर परिषद की बैठक में छाए रहे।
नगर परिषद की आम सभा का आयोजन परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी की अध्यक्षता में नगर परिषद के मीटिंग हॉल में किया गया। इस बैठक में नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संजय यादव व नगर परिषद की ईओ सुमन लता भी मौजूद रही। इसके अलावा नगर परिषद के अन्य अधिकारी और शहर के 31 वार्ड में से लगभग सभी पार्षद भी मौजूद रहे। इस मौके पर वार्ड नंबर 25 के पार्षद अजय सिंगल ने नगर परिषद द्वारा गत 3 वर्षों से बनाए जा रहे छलक नाले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों में छलक नाले का निर्माण नहीं हो पाया है तथा यह कछुआ गति से चल रहा है। जिसके चलते लोग परेशान हैं। इस नाले के निर्माण में अनेक अनियमितताएं भी बरती जा रही हैं।
पार्षद संदीप भाखर ने नगर परिषद के अंदर बने गेस्ट हाउस पर किए गए कब्जे को हटाने की मांग की। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था व प्रॉपर्टी आईडी का मामला उठाते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को घेरा। बैठक में पार्षद नितिन चौधरी, काशीराम के अलावा देवेंद्र कुमार व अन्य पार्षदों ने भी अपनी मांगे रखी। बैठक में हाल ही में गोवंश पकडऩे के लिए छोड़े गए ठेके को भी रद्द करने की मांग की गई।