• Breaking News

    भाजपा राज में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ : किरण

    नारनौल, 06 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    भाजपा राज में धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। परिवार पहचान पत्र, प्रोपार्टी आईडी जैसे कामों में लोगों उलझाये रखा। बुजुर्गों को 5100 रुपये पैंशन देने का वादा करने वाली सरकार ने बहुत से बुजुर्गों की पेंशन की काट दी। 
    उक्त आरोप पूर्व मंत्री एवं तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने आज अटेली में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए लगाये| उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में महेन्द्रगढ़ में सबसे बड़ी यूनिवर्सिटि बनाई गई। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बड़ा काम बताओ जो भाजपा के शासन में जिला में किया गया हो। 
    उन्होंने कहा कि नूंह की घटना की जितना निंदा की जाए कम है। श्रीमति चौधरी ने कहा कि नूंह घटना में किसी भी समुदाय का दोषी हो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस प्रकार भाईचार बिगाडऩे का किसी को अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहती तो इस प्रकार की घटना को रोका जा सकता था। सरकार को जब सीआईडी से इनपुट मिल गये थे, तब सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। 
    इससे पहले किरण चौधरी व श्रुति चौधरी को गांव धनौंदा से ओम गार्डन तक गाजे बाजे के साथ लाया गया| कार्यक्रम में वक्ताओं ने किरण चौधरी को भावी मुख्यमंत्री बताया| 

    Local News

    State News

    Education and Jobs