नारनौल, 08 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
जिन सरपंचों ने नूह दंगे के बाद समुदाय विशेष के खिलाफ प्रस्ताव पास किये हैं और एसडीएम या एसएचओ को पत्र लिखे हैं, उनके खिलाफ जांच करवाकर कार्यवाही ही जायेगी| कई पंचायतों ने देखादेखी ऐसे पत्र लिखे थे| अब एसडीएम ने ऐसी पंचायतों और सरपंचों की जांच करवाकर कार्यवाही करने की बात कही है|
उनका कहना है कि भारत में कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी जाकर रह सकता है और व्यापार कर सकता
है। ऐसे में अगर सरपंचों ने इस प्रकार के पत्र लिखें हैं तो उनकी जांच
करवाई जाएगी।
जोश में आकर पत्र लिखने वाले सरपंच अब शिकंजा कसता देख तर्क दे रहे हैं कि उन्होंने तो समुदाय विशेष के लोगों की सुरक्षा के मध्यनजर पत्र लिखे थे|