नारनौल, 27 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
निजामपुर थाना के गांव नांगल दुर्गु में एक रेहडी वाले से एक युवक द्वारा पैसे मांगने व पैसे न देने पर उस पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस बारे में पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दी है। पीडि़त को उपचार के लिए नांगल चौधरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में गांव नांगल दुर्गू निवासी जौहरी ने बताया है कि वह गांव के बस अड्डे पर फल फ्रूट की रेहडी लगता है। उसका आरोप है कि गत दिनों उसके पास गांव का ही भोलाराम नामक युवक आया। आते ही उसने उससे पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने चाकू से उस पर वार कर दिए। चाकू से वार करने पर वह नीचे गिर गया। इसके बाद उसने उसको लात घूसों से पीटा। जिसके चलते उसके दांत भी टूट गए। उसने शिकायत में बताया है कि आरोपी ने धमकी दी है कि अगर वह बस अड्डे पर रेहडी लगाएगा तो उसको पैसा देना होगा, नहीं तो वह उसको जान से मार देगा।
पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी जेब में रखें 12 हजार 300 रुपए भी उसको गायब मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।