• Breaking News

    मंडी अटेली स्टेशन के सामने कोरिडोर लाइन पर दो युवाओं की दर्दनाक मौत

    मंडी अटेली, 16 अगस्त (हरियाणा न्यूज़ ब्यूरो)
    मंडी अटेली रेलवे स्टेशन के सामने से जा रही कोरिडोर लाइनों पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से अटेली के दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी ने दोनों के शव नारनौल के नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए| मृतकों की पहचान मोहित स्वामी और निशांत यादव के रूप में हुई है|
    मंडी अटेली रेलवे स्टेशन के सामने से गुजरने वाली कोरिडोर की लाइन पर 15 अगस्त मंगलवार की रात को करीब 11 बजे दो युवाओं के शव होने की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली। जिसके बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया| दोनों मृतक स्टेशन के पास के ही रहने वाले थे और मित्र थे| दोनों युवक शादीशुदा थे| मोहित स्वामी का पांच माह का बच्चा है| निशान्त यादव का चार साल का लडक़ा है। एक ही स्थान से दो युवाओं की मौत से शहर में मातम छाया हुआ है। 
    उप निरीक्षक कैलाश ने बताया कि दो शव पटरी पर मिले हैं| उन्होंने कहा कि पटरी पार करते समय मोबाइल के प्रयोग से बचें और हमेशा अंडर पास व पैदल पारपथ का प्रयोग करे। 
     

    Local News

    State News

    Education and Jobs